सिकंदराराऊ के गांव करारमई में विद्युत करंट से एक भैंस एवं दो बैल की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया।
सिकंदराराऊ के हसायन थाना क्षेत्र के गांव करारमई में सोनवीर व अशोक की भैंस व 2 बैल घर के बाहर रोड किनारे बंधे हुए थे,ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है।आज सुबह अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर तीनों पशुओं के ऊपर गिर पड़ा। जिससे उनकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को करंट से जानवरों की मौत की जानकारी मिली तो वहां हड़कम्प गया। पशुपालकों में भी हाहाकार मच गया है। पालतू पशुओं की मौत से पशुपालक का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-