सिकंदराराऊ पोपपुर में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा न होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तहसील में धरने पर बैठे।
बता दें कि कुछ समय पूर्व सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव पोपपुर में भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें लाखों रुपए की नगदी और जेवरात आदि को चोर चोरी कर ले गए थे। किसान यूनियन के पीड़ित पदाधिकारी का आरोप है कि इलाका पुलिस के द्वारा आरोपियों से 6 लाख रुपए में फैसला करवा दिया था और कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं आरोपियों के द्वारा न तो फैसले का पैसा दिया गया न पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई कर उसके चोरी गए माल को बरामद किया गया है । जिसको लेकर आज दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील में घटना के खुलासे की मांग को लेकर धरने पर बैठे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-