सिकंदराराऊ : कस्बे की रहने वाली एक महिला और उसके परिवार के साथ एक दबंग ने घर में घुसकर की मारपीट कर दी।
केसर पत्नी शकील मोहल्ला मकबरा की निवासी है। केसर ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी मोहल्ले का एक व्यक्ति फोन पर किसी से अभद्र भाषा में बात कर रहा था। जब अभद्र भाषा व गाली गलौज की आवाज केसर ने सुना तो केसर ने विरोध करते हुए युवक से कहा कि आप जिस तरह गाली गलोज भाषा में फोन पर बात कर रहे हैं यह आगे जाकर कर लें परंतु जब युवक ने इतना सुना तो वह उग्र हो गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दबंग युवक ने केसर व केसर के परिजनों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। केसर ने घटना की जानकारी सिकंद्राराऊ कोतवाली पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

INPUT – VINAY CHATUERVEDI

यह भी देखें:-