हसायन : झोलाछाप के इलाज से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। थाने में तहरीर दी गई है।
हसायन कस्बा के मोहल्ला किशन निवासी राजू के आठ वर्षीय पुत्र प्रशांत को बुखार आ गया था । जिसे वह नजदीक में स्थित झोलाछाप चिकित्सक से मोहल्ला शीशगरान में दवाई दिलाने ले गया जहाँ झौलाछाप ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया तो बच्चे की हालत बिगड़ गई । इंजेक्शन लगने के बाद स्थिति रिएक्शन की महसूस हुई तो झोलाछाप बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंचा ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और झोलाछाप डॉक्टर भाग गया। बालक के मृत घोषित होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।वहीं परिजन बालक के शव को लेकर कोतवाली पहुंच गये। जहां झोला छाप के खिलाफ तहरीर दे दी है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :