Visitors have accessed this post 31 times.

सिकंदराराऊ : नगर में रोडवेज बस की कॉपी कर चल रही अवैध बस को आरटीओ अधिकारियों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिकंदराराऊ से दिल्ली तक के लिए कई अवैध बसें चल रही हैं। ज्यादातर संचालकों द्वारा रोडवेज बसों जैसा कलर कर रखा है। जिससे सवारियां रोडवेज बस समझकर उसमें चढ़ जाती हैं। बाद में उन्हें जानकारी होती है कि यह रोडवेज बस नहीं है पर तब तक अवैध बस के कंडक्टर टिकट काट देते हैं जिसकी शिकायत लगातार आरटीओ प्रशासन हाथरस को भी मिल रही थी जिनके द्वारा आज सिकंदराराऊ के जीटी रोड पर स्थित हुसैनपुर गांव के पास से ऐसी ही एक अवैध बस को पकड़ा गया है जिसे सिकंदराराऊ पुलिस के हवाले कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :