Visitors have accessed this post 68 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली के गांव भुर्रका में 35 वर्षीय युवा किसान की खेत से घर वापस लौटते समय रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरने से लगे तीव्र करंट के चलते मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी है। जिसको लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव भुर्रका निवासी किसान सुरेन्द्र 25 वर्ष पुत्र सोनपाल सिंह खेत से काम करके वापस घर लौट रहा था। अपनी धुन चल रहे किसान को पता भी नहीं लगा कि उसके ऊपर पोल पर लगी डीपी से तार टूट कर गिर पड़ा। तार सीधा किसान के सिर पर आकर गिरा। तीव्र करंट के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवा किसान की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मच गया। किसानों का कहना था कि बिजली विभाग को कई बार लिखित में सूचित किया था कि गांव में तार ढीले होकर लटक गये हैं। जिससे कभी भी तार टूटने से हादसा हो सकता है लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया परिणामस्वरूप किसान की मौत हो गई।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :