Visitors have accessed this post 68 times.
सिकंदराराऊ : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने आर जे डी सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में दिए गए ब्यान कुआं ठाकुर का खेत ठाकुर का कविता के दौरान ठाकुर को खत्म करने जैसे अपत्तिजनक बयान का विरोध किया है।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सदन की गरिमा को तार तार कर पूरे ठाकुरों को खुले आम अपमानित करने का काम किया है। मनोज झा जैसे ओछी मानसिकता के लोगों की राज्यसभा सदन की सदस्यता को खत्म कर देना चाहिए जो सदन में पूरे ठाकुर समाज को गाली दे।
श्री चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने अपने अखंड भारत बनाने में राजबाड़े, रियासतें, दान किए देश की अस्मिता के लिए अपने प्राण देकर सिर कटाए और नारियों ने जोहर किए। किंतु आज उसी क्षत्रिय समाज को आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा संसद भवन में खुले आम अपमानित किया जा रहा है। यदि इतिहास के पन्नों से ठाकुर, क्षत्रिय शब्द को हटा दिया जाए तो इतिहास मात्र दो पन्नो मैं सिमट कर रह जायेगा। आए दिन क्षत्रिय समाज को फिल्म, धारावाहिक, राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपमानित किया जा रहा है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :