Visitors have accessed this post 52 times.
आपको बता दें कि दिनांक 11.10.2023 को राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. श्री गनपति सिंह निवासी नगला ठाकुर थाना सासनी द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उसके छोटे भाई दिनेश कुमार उर्फ दाऊदयाल (उम्र करीब 45 वर्ष) का शव दयालकुंज कालोनी कैलोरा चौराहा हाथरस जंक्शन में मक्का के पंगुलों से ढ़का हुआ पडा है । दिनेश कुमार उपरोक्त विगत 15 दिनों से प्रशान्त उर्फ मोनू पुत्र वीरेन्द्र व रजनी पत्नी प्रशान्त निवासी बरौली थाना हाथरस जंक्शन हाल निवासी श्यामकुंज कालोनी कैलोरा चौराहा हाथरस जंक्शन के यहां रह रहा था । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 283/23 धारा 302/201 भादवि बनाम प्रशान्त उर्फ मोनू व उसकी पत्नी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया
तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस हाथरस व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन को निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 12.10.2023 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही करते हुए घटना में नामजद आरोपी प्रशान्त सिंह उर्फ मोनू पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथऱस हाल निवासी श्यामकुँज कालोनी कैलोरा चौराहा के पास थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे/निशादेही से एक लोहे की खुकरी खूनालूद (आलाकत्ल) बरामद हुए है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
INPUT – DHARMENDRA KUMAR