Visitors have accessed this post 61 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस द्वारा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्रान्तर्गत गाडी का शीशा काटकर रूपये व अन्य सामान चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 60,000 रुपये नगद, तथा 2 तमंचे व 4 जिन्दा कारतूस एवं 1 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।
अवगत कराना है कि दिनांक 07.10.2023 को समीर यादव उर्फ भोला यादव पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम सराय महामई थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सिकंदराराऊ पुलिस को सूचना दी गई कि एटा रोड पर सिकंदराराऊ अनाज मण्डी से अज्ञात चोरों द्वारा गाडी का शीशा काटकर गाडी में रखा बैग चोरी कर ले गए हैं, जिसमें नगद रुपये रखे हुए थे। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 617/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ को निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज की सहायता आदि की मदद से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.10.2023 को चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 चोरों मोना उर्फ अमरदीप पुत्र दीपक निवासी काली मंदिर के पास आदर्श कॉलोनी भातू कॉलोनी थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद व संजय पुत्र धर्मपाल निवासी आदर्शनगर कॉलोनी शिवमंदिर के पास भातू कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से गाडी का शीशा काटकर चोरी किये हुए 60,000/- रुपये नगद तथा 1 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ व 2 अवैध तमंचा एवं 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्तगण बैंकों के पास खडे होकर बैंक से पैसा निकालने वाले ग्राहकों की रैकी करते है, और ग्राहक पर ठीक-ठाक धनराशि का पता चलने के उपरान्त उसका पीछा करके मौका पाकर रूपये छीन लेते हैं अथवा गाडी खडी करने पर शीशा तोडकर पैसा चुराकर तेज रफ्तार वाली मोटरसाईकिल (टीवीएस अपाचे) से भाग जाते हैं । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, गाजियाबाद आदि आसपास के जनपदों में घूमफिर कर चोरी, लूट जैसी घटनाएं कारित करते है । घटना के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपने सहअभियुक्त रामबाबू पुत्र दौजीराम निवासी कस्वा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ ( जो गिरफ्तार अभियुक्त संजय का रिश्तेदार है) के बुलाने पर त्यौहारी/फसल के सीजन पर अक्सर यहां आते हैं । हम लोगों ने दिनांक 06.10.2023 को जानकारी ली कि पंजाब नेशनल बैंक, सिकंदराराऊ से एक व्यक्ति ने काफी पैसे निकाले है । जिसका पीछा करते हुए अनाज मण्डी आये जहाँ उसने अपनी गाडी खडी कर अपनी आढ़त पर चला गया और पैसों का बैग गाडी में ही छोड दिया तो हम लोगों ने मौका देखकर गाडी का शीशा काटकर गाडी में रखे रूपये बैग सहित चोरी करके भाग गये थे । जो रूपये बरामद हुए है ये उसी घटना के है । शेष रूपये सहअभियुक्त रामबाबू उपरोक्त के पास है ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मोना उर्फ अमरदीप के विरूद्द जनपद रामपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, हाथरस में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त संजय पुत्र धर्मपाल के विरूद्ध जनपद संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़, हाथरस के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । वांछित अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक सचिन कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सरोज, उपनिरीक्षक अहमद हसन , हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह , कांस्टेबल दीपक नागर व कार्तिक डांगुर, मोहित कुमार शामिल हैं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-