Visitors have accessed this post 130 times.
हाथरस : 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है,इसी के तहत ‘जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूंज ‘द्वारा अलीगढ़ रोड नवग्रह मंदिर परिसर पर 12 पौधे आवला ,नींबू,जामुन,अमरूद ,गुड़हल,एवं कॉपर लीफ लगाए गए जो कुछ समय पश्चात पेड़ बनकर शुद्ध वायु एवं छाया प्रदान करेंगे ।बिना पेड़ों के हमारा भविष्य खतरे में है, हमें वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है।
अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा वृक्षारोपण के फायदे बताए गये एवं सभी सदस्यों से अपने घरों या घर के आसपास पेड़ लगाने की बात कही । ‘जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूंज’ द्वारा पिछले तीन माह से वृक्षारोपण किया जा रहा है,जून माह में चौथी बार वृक्षारोपण किया गया। शनि देव की जयंती के अवसर पर भक्तों को फ़्रूटी का वितरण भी किया गया ।इस कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित,अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय,नमिता गोयल ,सीमा शर्मा ,भावना माहेश्वरी ,संगीता माहेश्वरी,प्रभा वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।इस वृक्षारोपण के प्रकल्प में विशेष सहयोग संकल्प सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज एवं सौरभ जैन का भी रहा ।