Visitors have accessed this post 94 times.
सिकंदराराऊ : मां को मुखाग्नि देने के बाद पुत्र की अचानक हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई । एक साथ परिवार में मां बेटे की मौत से कोहराम मच गया । वहीं इस घटना को लेकर सभी लोग स्तब्ध हैं।
बता दें कि नगर के प्रमुख व्यवसायी मुन्नालाल दीक्षित की 100 वर्षीय मां का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था । परिजन एवं शुभचिन्तक उनका अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा घाट कछला ले गए थे। कछला घाट पर मुन्नालाल दीक्षित के छोटे भाई प्रदीप दीक्षित द्वारा अपनी मां को मुखाग्नि दी गई। मुखाग्नि देने के कुछ छड़ बाद ही प्रदीप दीक्षित को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत महसूस हुई। परिवार के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए कासगंज लेकर गए। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत बताते हुए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें उपचार के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में अलीगढ़ के पास प्रदीप दीक्षित की मृत्यु हो गई। श्री दीक्षित 54 वर्ष के थे। प्रदीप दीक्षित की मृत्यु की खबर पूरे नगर में फैल गई। हर कोई इस सूचना को लेकर सकते में आ गया और बड़ी संख्या में लोग उनके जीटी रोड स्थित आवास पर एकत्रित हो गए।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-