Visitors have accessed this post 91 times.

हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एन०डी०ए० के सभी निर्वाचित सांसदों द्वारा पुन: तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में पटाखे चलाकर एवं मिष्ठान वितरण करके बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ विजय पर्व मनाया गया , विजय पर्व कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष श्री शरद माहेश्वरी ने बताया कि लगभग 6 दशक के बाद देश में नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का देश की जनता जनार्दन ने आशीर्वाद दिया है , नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश हित एवं गरीब कल्याण के हित में जो एतिहासिक निर्णय लिए हैं ,यह उसी का परिणाम है कि जनता ने उन पर पुन: विश्वास जताया है आगामी 5 वर्षो में जो देश हित के कार्य शेष हैं उनको पूरा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगें,और भारत पुन: विश्व स्तर पर और बड़े, बड़े कीर्तिमान स्थापित करेगा , लगातार पिछले दस बर्षो से जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमारे संकल्प को नई मजबूती देता रहा है | उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितनी सीटे अकेले जीती है उतनी इंडी गठवन्धन ने मिलकर भी नहीं जीती | तीसरे कार्यकाल में देश कड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा , भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा एवं पूर्ण विश्वास के साथ जनता की सेवा में तत्पर रहेगा और संगठन को नई मजबूती प्रदान करेगा ,विजय उत्सव में हरिशंकर राना, रुपेश उपाध्यय, अविनाश तिवारी, प्रमोद सेंगर, रामकुमार माहेश्वरी, डा० मथुरा प्रसाद गौतम, हरीश सेंगर, नीरेश कुमार, मूलचंद वार्ष्णेय, राजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह धाकरे, भीकम सिंह चौहान, अनुराग अग्निहोत्री, योगेन्द्र सिंह गहलौत, सतेन्द्र सिंह, भूपेंद्र कौशिक, डम्वेश कुमार, स्मृति पाठक, सोनिया नारंग, वीरेद्र सिंह कप्तान , कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, बनवारीलाल शिकरबार, बनवारी लाल सोनी ,अशोक कुमार, डा० हरीकुमार, राकेश कुमार अनाड़ी, पवन सिकरवार, राजकुमार गुप्ता, नरेश ठाकुर, रितु गौतम, महेश कुमार वर्मा, राजेश कुशवाहा, अनिल जादौन, प्रमोद मदनावत, प्रवीन कुमार, विशाल पाथरे, चंद्रशेखर रावल मेंडू, भूपेंद्र शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।