Visitors have accessed this post 264 times.
हाथरस : शहर में निर्वाध एवं सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति देने के उद्देश्य से , 33 केवी नवीपुर पोषक के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के मोहल्लों नई का नगला , नवीपुर कला, बुर्ज वाला कुआं , घास की मंडी, सीकनापान गली , दिल्ली वाला चौक , पुराना मिल कंपाउंड , नबीपुर खुर्द आदि स्थानों पर लाइन मरम्मत कार्य हेतु कल दिनांक 30-06-2024 दिन रविवार को सुबह 08 बजे से दोपहर 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी , साथ ही 33/11केवी विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र वाटर वर्क्स के अंतर्गत आने वाले भूरा पीर चौराहा , गौशाला रोड , मैढ़ू रोड , पुलिस लाइन , नगलाअलगर्जी , महादेव कॉलोनी आदि क्षेत्रों में कल दिनांक 30-06-2024 दिन रविवार को सुबह 08 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।