Visitors have accessed this post 125 times.
सिकंदराराऊ : विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने ग्राम फ़ुलरई में घटित हुई भगदड़ की दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाली सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतेलीपुर निवासी तुलसा देवी ,अंशु कुमारी पत्नी राजकुमार निबासी ग्राम खेरिया टप्पा ,मंजू देवी पत्नी शीलेन्द्र कुमार निवासी ग्राम अमौसी , राजनश्री पत्नी महीपाल निबासी ग्राम अमौसी ,श्रराजवती देवी पत्नी रामगोपाल निबासी ग्राम नगरिया पट्टी देवरी, इंद्रवती देवी पत्नी राजा राम निबासी ग्राम नगला बिहारी, शीला देवी पत्नी हरप्रसाद निबासी ग्राम नगला बिहारी को उनके घर जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक उनके परिवारीजनों को प्रदान किये।
इस दौरान साथ में मुख्य विकास अधिकारी हाथरस साहित्य प्रकाश मिश्रा , उपज़िलाधिकारी सिकंदराराऊ राज बहादुर सिंह , तहसीलदार सिकंदराराऊ सुशील कुमार , मण्डल अध्यक्ष सिकंदराराऊ मुकुल गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष अगसौली योगेश परमार , मण्डल अध्यक्ष पुरदिलनगर सचिन दीक्षित उपस्थित रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-