Visitors have accessed this post 165 times.

सिकंदराराऊ :  जीटी रोड स्थित लोकेश्वर महाराज मंदिर के दरवाजे का कुंडा काटकर अज्ञात चोर बीती रात पीतल के 5 घंटे , पंखा एवं चिरागी चुराकर ले गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी हासिल की।
सुधीर माहेश्वरी पुत्र बिशन स्वरूप माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 11 जुलाई की रात्रि जीटी रोड पर रामबाग मंदिर के पास स्थित लोकेश्वर महाराज मंदिर के गेट का कुंडा काटकर मंदिर से अज्ञात चोर पांच पीतल के घंटे लगभग 17 किलोग्राम वजन एवं एक पंखा और 6 पीतल की चिरागी आदि सामान चोरी करके ले गए। सुबह जब मंदिर का ताला खोलने के लिए पहुंचे तो मंदिर का गेट खुला हुआ था और पता चला कि दरवाजे का कुंडा काटकर चोरी की गई थी। चोर मंदिर का ताला भी अपने साथ ले गए । पुलिस मामले की तैयारी मिलने के बाद जांच में जुट गई है ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-