Visitors have accessed this post 184 times.

हाथरस । शहर के डिब्बा गली निवासी एवं रिटायर्ड प्रवक्ता सुरेश प्रकाश चक्रपाणि की धर्मपत्नी एवं मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार नीरज चक्रपाणि की माताश्री का निधन हो जाने की खबर से उनके परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया है। शहर के नयागंज स्थित डिब्बा गली निवासी एवं जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई से रिटायर्ड प्रवक्ता सुरेश प्रकाश चक्रपाणि की धर्मपत्नी तथा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार नीरज चक्रपाणि की माताश्री श्रीमती मनोरमा देवी शर्मा का कल शाम करीब 7 बजे निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल नहीं थी और इसी अस्वस्थता के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर पाकर उनके परिजनों, समर्थकों, शुभचिंतकों, पत्रकारों आदि में भारी शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया। स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा देवी शर्मा करीब 70 वर्ष की थी तथा वह बहुत ही धर्मज्ञ एवं कर्तव्यनिष्ठ थीं तथा उनकी दैनिक दिनचर्या में सुबह शाम पूजा पाठ के साथ सामाजिकता एवं जरूरतमंदों की सेवा करना शामिल था। उनका अंतिम दास संस्कार आज शहर के इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली शमशान भूमि पर किया गया। जहां पर उन्हें मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र एवं मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार नीरज चक्रपाणि द्वारा दी गई। वह अपने पीछे अपने पति एवं पुत्र पुत्रवधू तथा तीन पुत्रियों के अलावा भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा देवी शर्मा के निधन पर TV30 INDIA परिवार ने भारी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना की है।