Visitors have accessed this post 58 times.

मुरसान(हाथरस) : मुरसान क्षेत्र के गांव उदयभान में ससुराल में आये युवक की पिटाई हुई पिटाई । प्राप्त जानकरी के अनुसार युवक अपनी पत्नी और बच्चे को लेने ससुराल आया था किसी कारण से ससुराल के पक्ष के लोगो से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े की शिकायत मिलने पर मुरसान पुलिस ने दोनों पक्ष के दो लोगो के खिलाफ शांति भंग में मामला दर्ज कर चालान कर दिया है ।

INPUT – BRAJMOHAN THENUA

यह भी देखें :-