Visitors have accessed this post 256 times.

हसायन : कानऊ मार्ग बनने की जागी उम्मीद। हसायन अण्डौली कानऊ सकरा मार्ग काफी समय से जर्जर पड़ा हुआ है ।जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आरपी शर्मा ने गत दिवस जिला कार्यालय पर हुई केंद्रीय बजट संगौष्ठी में जिलाध्यक्ष माननीय शरद महेश्वरी व विधायक सिकंदरा राव वीरेंद्र सिंह राना एवं सांसद माननीय श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि जी के सामने रखी।तथा लोगों के आक्रोश को भी बताया। विधायक वीरेंद्र सिंह राना जी ने गंभीरता से लेते हुए गत दिवस बजट सत्र के समय माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। जिसमें हसायन से अण्डौली कानऊ सकरा मार्ग को प्रमुखता से रखा। इससे क्षेत्रीय लोगों में हसायन से सकरा कानऊ मार्ग बनने की उम्मीद जागी है तथा क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष सड़क समस्या से अवगत कराने पर बधाई दी है।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-