Visitors have accessed this post 35 times.

हाथरस : जॉइंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज द्वारा राष्ट्रीय पोषण दिवस १ सितंबर पर बागला जिला चिकित्सालय में 10 क्षय रोगियों को पोषक आहार उपलब्ध कराया ।इस अवसर पर टी वी हॉस्पिटल के डीटीओ डॉक्टर विजय आनंद ने रोगियों को पोषण की महत्ता और स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक किया एवं रोगियों के घर में परिजनों को एवं उनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चों को कैसे कुपोषण से दूर रखा जाए के विषय में जानकारी दी ।अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने मरीजों को पोषण की स्थिति में सुधार लाने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ,गरिमा वार्ष्णेय ,रजनी आँधीवाल,मोहिता पोद्दार, प्रीति वार्ष्णेय, नूपुर गर्ग ,नमिता गोयल का रहा।

यह भी देखें : हाथरस के इस पिता ने पेश की मिशाल