Visitors have accessed this post 57 times.
सिकंदराराऊ। मौहल्ला बगिया बारहसैनी के अनल कॉलोनी स्थित मन्दिर में वार्ष्णेय समाज की महिलाओं द्वारा नंदोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें समाज की महिलाओं ने भजन एवं बधाइयां गाकर एक दूसरे को बधाई दी ।
इस अवसर पर कुसुमा देवी, विनोद वार्ष्णेय, गरिमा वार्ष्णेय,रेखा वार्ष्णेय, मनीषा वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय , चंचल वार्ष्णेय, नीरू वार्ष्णेय , क्षमा, प्रीति वार्ष्णेय, नीलिमा वार्ष्णेय , कांति देवी, कल्पना वार्ष्णेय , शालिनी वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी