Visitors have accessed this post 37 times.

सादाबाद : धर्मपुराण संस्था श्री राम लीला समिति सादाबाद की बैठक श्री राम मंदिर सादाबाद में आयोजित की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष सोनू पाराशर द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसमें करीब 14 लाख के लगभग चंदा का पैसा इकट्ठा किया गया जिसमें से 13 लाख 70 हजार रुपए खर्च किए गए हैं वहीं एक पदाधिकारी पर₹35000 लगभग चंदा का बकाया बताया गया है इसके अलावा समिति द्वारा कई कार्य श्री राम मंदिर परिसर में भी कराए गए हैं यही नहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष सोनू पारसर ने बताया कि रामलीला के जितने भूखंड पड़े हैं उन भूखंडों के देखने के लिए समिति का गठन किया जा रहा है जिसकी बैठक 11 सितंबर को की जाएगी जिसका रामलीला से कोई मतलब नहीं होगा उसका खर्चा इस समिति के सदस्य बहन करेंगे और जब तक रजिस्ट्रेशन क्लियर नहीं होता तब तक किसी भी भूखंड का कोई अभिलेख मान्य नहीं किया जाएगा रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही जमीन को लेकर समिति के द्वारा विचार वर्ष किया जाएगा इस बार लेखा-जोखा देने के बाद श्री रामलीला समिति का अध्यक्ष राहुल जायसवाल को बनाया गया है राहुल जायसवाल का कहना है कि श्री राम लीला समिति के सभी कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर कराया जाएगा किसी भी तरह की शिकायत का मौका किसी को नहीं दिया जाएगा

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-