Visitors have accessed this post 25 times.

हाथरस : श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष डाक्टर जितेंद्र स्वरूप शर्मा के नेतृत्व में परंपरा के अनुसार प्रथम निमंत्रण पत्र जिलाधिकारी व मेला मेला रिसीवर को वेद भगवान की शोभायात्रा गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 से दो दिन पूर्व निमंत्रण पत्र दिए जाने की परंपरा है। विधि विधन के अनुसार जिलाधिकारी आशीष कुमार को प्रथम निमंत्रण पत्र डा. जितेंद्र स्वरुप शर्मा महोत्सव सभापति उमेश चंद्र शर्मा संरक्षक मंडल के नागेंद्र पाठक जी आचार्य केयूर दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष पंडित गणेश चंद्र वशिष्ठ आचार्य मनोज द्विवेदी पंडित भगवती प्रसाद शर्मा पं सत्येंद्र स्वरुप शर्मा रंजन शर्मा आदि उपस्थित थे। सभा के अध्यक्ष डा. जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी द्वारा डीएम से अनुरोध किया गया केगत कई वर्षों से वेद भगवान सनातन धर्म सभा को जो धनराशि दी जाती रही है। उसमें जो हर वर्ष 5: की बढ़ोतरी की जाती थी वह रुकी हुई है कृपया उसे दिलाने तथा इस वर्ष वह बढ़ी हुई धनराशि के अनुसार मेले से मिलने वाली धनराशि दिए जाने के आदेश करने की कृपा करें। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की आप प्रार्थना पत्र दे दीजिए यथा संभव मदद की जाएगी एडीएम बसंत लाल अग्रवाल ओक कलेक्ट्रेट आज अधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-