Visitors have accessed this post 120 times.
सासनी : श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में हुआ जैन धर्म के 10 लक्षण पर्वों का आगाज
तहसील सासनी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 10 लक्षण पर्व के पावन दिवस पर सर्वप्रथम दिन में उत्तम क्षमा धर्म की पूजा की गई जिसमें सभी श्रावक श्राविका ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इन पर्व के दिनों में मंदिर की में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं पूजा हवन आदि विशेष रूप से किए जाते हैं इन पर्वों के दिनों में सभी जैन समाज के लोग व्रत उपवास आदि करते हैं यह पर्व आत्मा के पर्व है इन पर्वों को अपनाकर हम अपनी आत्मा शुद्ध कर सकते हैं मंदिर मै मुख्य रूप से श्री अंजय कुमार जैन सुमत कुमार जैन राहुल जैन शोभित जैन अंबुज जैन विभु जैन अक्षत जैन विनय जैन सुरभि जैन कृतांत जैन अरिहंत जैन आदि उपस्थित थे महिलाओं में राजकुमारी जैन सुनीता जैन पुष्प जैन कुसुम जैन ममता जैन शिल्पी जैन राखी जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे आज के प्रमुख अभिषेक शांति धारा करता श्री सुरभित जैन तथा कृतांत जैन रहे|
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-