Visitors have accessed this post 349 times.
सिकंदराराऊ । हरहर महादेव मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश भगवान की स्थापना की गई तथा भगवान श्रीखाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का विशाल आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने शनिवार की देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। साथ ही यहां श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। भजन संध्या का शुभारंभ डॉ राकेश सेंगर ने फीता काटकर किया।
भजन गायक अरुण पचौरी एवं आगरा से पधारे राजा सांवरिया तथा पूरी टीम द्वारा आर्कषक मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या के साथ में नृत्य संगीत का भी आयोजन हुआ। साथ में नृत्य आदि से श्रोता झूम उठे ओर देर रात तक श्रोताओं को समा बांधे रखा।
भगवान गणपति व हनुमान वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। देर रात को महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। साथ ही श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। इस दौरान उनका अलौकिक श्रंगार, अखंड ज्योति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालुओं द्वारा अखंड ज्योत में अपनी आहुतियां दी गई।
लालता प्रसाद उपाध्याय, राकेश उपाध्याय , बुद्धसेन शर्मा , डॉ राकेश सेंगर ,नरेश चतुर्वेदी ,राम दत्त उपाध्याय , श्याम दत्त उपाध्याय, शरद शर्मा, करन, दुष्यंत , अजय शर्मा , राहुल ,रघुराज, संतोष पुंडीर , हेमंत उपाध्याय, संजय शर्मा, रवि उपाध्याय ,राजू राजोरिया, विनोद राजोरिया, राजीव चतुर्वेदी ,,मनोज वार्ष्णेय ,नरेश राघव, विवेक राघव, रामवीर ,राजपाल शर्मा आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी
यह भी देखें :