Visitors have accessed this post 55 times.

हाथरस : दाऊजी मेले में हुआ ब्रह्माकुमारीज शिविर का उदघाटन लक्खी दाऊजी मेले में ब्रह्माकुमारीज शिविर का उदघाटन हुआ जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी के निर्देशन में हुआ। उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि गुड्डू भैया , प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा , सह जिला प्रभारी बीके भावना बहिन, पूर्व बार एसोसिशन अध्यक्ष एड. अतुल आंधीवाल, जिला पर्यटन अधिकारी जरीना बानो, कवि प्रदीप पंडित, बीके सीमा बहिन, आदि अतिथियों के द्वारा फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया। शिविर में सभी अतिथियों ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सह जिला प्रभारी बीके भावना दीदी ने सभी अतिथियों को चरित्र निर्माण प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए बताया कि हम सभी आत्माए है, हमारा सबका पिता एक है, जो निराकार और नेक है | जीवन को चरित्रवान बनाने की शिक्षा इस चरित्र निर्माण प्रदर्शनी से मिलती है, जो हमारे नैतिक मूल्यों का उत्थान करती है
प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकाश शर्मा जी ने कहा संस्था का यह ईश्वरीय ज्ञान श्रेष्ठ है जो हमें सदमार्ग की ओर ले जाता है। जिला पर्यटन अधिकारी जरीना बानो ने कहा कि मुझे यहां आकर इतना अच्छा लगा| यहां पर बहुत ही सुखद क्षण महसूस हो रहे है यह ब्रह्माकुमारी बहने जो श्रेष्ठ कार्य कर रही है वह वास्तव में सराहनीय है। गुड्डू भैया ने कहा इस प्रदर्शनी के माध्यम से ब्राह्मकुमारी बहने श्रेष्ठ कार्य कर रही है। शिविर में नन्हे चैतन्य राधा कृष्ण की छवि से सजे हुए बाल कलाकारों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी मंचासीनो को ईश्वरीय उपहार से सम्मानित किया गया। कवि प्रदीप पंडित जी ने सुंदर कविता “जिंदगी सुख शांति से बितानी है अगर तो ओम शांति ओम शांति बोलिए” सुनाई
इस अवसर पर बीके बबिता, बीके रश्मि,मंजू शर्मा, चैतन भाई, रामप्रसाद भाई , सत्यवती गौतम, हरिदत्त शर्मा,
डी डी गर्ग,ऋषभ गर्ग, शालू गर्ग,सुनीता बहन,पूनम बहन, कीर्ति गौतम, शशि गौतम, कमलेश अग्रवाल, हेमलता बहन, विपिन भाई कुमारी पिंकी,कुमारी श्रेया, कुमारी राधा, राजकुमारी, अखिलेश कुमारी, कनिष्का कुमारी, काजल कुमारी, वैष्णवी, नितिन कुमार, आरव कुमार,प्रिंस कुमार, रामबाबू बघेल, जीते भाई, संजीव शर्मा, सुशील शर्मा, बॉबी शर्मा, अनिता बेन, बबली बहन, संगीता गर्ग, प्रीति, रीना, भूप सिँह भाई, सुनीता, करन भाई, ऋषभ, गोपी यश आदि अनेक जन मौजूद रहे |

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें:-