Visitors have accessed this post 31 times.

हाथरस :- सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव 2024 के शुभारंभ के अवसर पर श्री राम मंदिर हनुमान गली में पूजा अर्चना कर हाथरस नगर के प्रमुख चौराहों पर श्री हनुमानजी महाराज के ध्वज लगाए। पूजा अर्चना के दौरान अपने आराध्य भगवान श्री रामजी एवं हनुमानजी महाराज से अपने हाथरस नगर एवं क्षेत्र की सम्मानीय जनता की खुशहाली की प्रार्थना की। शोभायात्रा नगर में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंच कर नगर के सम्मानीय लोगों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पंकज शास्त्री, भोला यादव पहलवान, पवन कुमार गौतम, डॉ राजीव लोचन, अमित यादव, केयूर दीक्षित, संजय शर्मा, सचिन महेश्वरी, रंगीला जी, राधेश्याम बौहरे, उस्ताद गौविन्द राम, डॉ० ललित शर्मा, मुकेश गौतम, सिध्दार्थ बन्थिया, विनय माहेश्वरी, योगेश टालीवाल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, शेखर पहलवान, शिवम शर्मा, दीपक मिश्रा, मैसी शर्मा, गगन शर्मा, मौनू गौतम, सचिन गौतम, गगन गौतम एवं नगर के सभी सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

INPUT-BUERO REPORT