Visitors have accessed this post 202 times.

सिकंदराराऊ । भाजपा के राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान 2024 को और व्यापक बनाने के लिये आज नगर में पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के आवास पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आगमन हुआ। उनके साथ प्रदेश मंत्री डी पी भारती जिला प्रभारी हाथरस , नागेंद्र सिकरबार क्षेत्रीय मंत्री(ब्रज प्रान्त), शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष हाथरस , रूपेश उपाध्याय जिला महामंत्री भी उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरीश मोहन गुप्ता , कृष्ण कुमार राघव , सुनील गुप्ता , पंकज गुप्ता , मुकुल गुप्ता , अभिषेक राजाजी , विशाल वार्ष्णेय , रितिक गुप्ता , इंद्रदेव पालीवाल , वैभव वार्ष्णेय, विनय माहेश्वरी , निधीशराज वार्ष्णेय , अमर दरगढ़ , अभितेष राजाजी , कपिल वर्मा , विकास गुप्ता आदि नगर के व्यापारी बंधु शामिल रहे ।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी