Visitors have accessed this post 204 times.

सिकंदराराऊ : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत कचौरा आगमन पर पधारे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आयुर्वेद नगरी कचौरा में राज आयुर्वैदिक फार्मेसी में चल रही औषधि निर्माण प्रक्रिया का उत्सुकता के साथ अवलोकन किया। प्रमुख दवा व्यवसायी एवं भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राघव ने उन्हें औषधि निर्माण के संबंध में विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि कचोरा का नाम आयुर्वेद के माध्यम से देश ही नहीं वरन विदेश में भी पहचाना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे में चल रही कई आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री ने पूरे भारत में अपनी भस्मों एवं शास्त्रोक्त आइटमों के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने देवेंद्र राघव को आश्वासन दिया के आयुर्वेद के विस्तार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं मैं स्वयं केंद्रीय नेतृत्व को इससे अवगत कराऊंगा।
इस अवसर पर दवा व्यवसायी देवेंद्र सिंह राघव एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा पटका उढा कर श्री रावत का अभिनंदन किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-