Visitors have accessed this post 46 times.

अलीगढ। श्री राधाकृष्ण गौर गोपेश्वर श्री जी गौ सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
सोमवार को प्रातः कालीन बेला में वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,ऋषि शास्त्री,ओम वेदपाठी आदि अचार्यों ने वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ पूजन अर्चन किया उसके बाद कथा व्यास श्री चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में झम्मन लाल मंदिर सासनी गेट से कलश यात्रा का शुभारम्भ हुआ शोभा यात्रा का शुभारम्भ वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज एवं अकराबाद के ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राहुल सिंह ने सामूहिक रूप से किया इस यात्रा में क्षेत्र के सभी कथा प्रेमियों ने भाग लेकर कैलाश फार्म्स तक भाग लिया। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है।
सांय कालीन सत्र में परम पूज्य कथा व्यास ने भागवत कथा के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। कलश यात्रा मे प्रदीप वार्ष्णेय, डी डी शर्मा, कुमकुम गुप्ता, तुलसी वार्ष्णेय, शैली गुप्ता, सोनू गोस्वामी, आकाश सक्सेना, मोहित कुमार, मनोज शर्मा, सुमित कुमार, दीपक शर्मा, अंश, गीता वर्मा आदि भक्त मौजूद रहें।