Visitors have accessed this post 62 times.

हाथरस : हैंड्स फ़ॉर हेल्प सामाजिक संस्था और हाथरस जनपद के गौसेवक द्वारा गोपाष्टमी के पावन पर्व पर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन पराग गौशाला सासनी हाथरस मे किया गया। यह शिविर संस्था के सदस्य कल्पेश शर्मा की देख रेख मे किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के साथ नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी के द्वारा किया गया। आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर हवन आदि कर सभी गोधन की सेवा कर लोगों ने रक्तदान मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया शिविर मे 51 यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया जो असहाय जरूरत मंद रोगियों के काम आएगा। संस्था इस तरह के शिविरों का आयोजन करके अपना सामाजिक जिम्मेदारी निभा कर असहाय लोगों की सेवा कर रही है। इस मानवीय कार्य मे जनपद हाथरस के सभी गौसेवा का विशेष सहयोग रहा।मौके पे संस्था अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार,रक्तवीर चौधरी अजय सिंह,कृष्ण गोपाल शास्त्री,गौरव अग्निहोत्री,राहुल चौधरी, सचिन दीक्षित , शिवम सोनी, एवं जनपद की सभी गौसेवक मौजूद रहें।