Visitors have accessed this post 42 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ की टीम द्वारा काशीराम कालोनी में मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में डॉ हरि मोहन, डॉ मीनू, लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार, एवं डीबीसी राधाकृष्ण उपस्थित रहे । कैंप में 57 मरीज देखे गए एवं दवाइयां वितरित की गईं।11 मलेरिया की स्लाइड एवं और 7 डेंगू किट की जांच की गईं जिसमें कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया गया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :