Visitors have accessed this post 41 times.
हाथरस : राष्ट्रीय लोकदल ने जनपद हाथरस में बड़ा दाव खेला है जिले की कार्यकारिणी घोषित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम प्रधान ने जिले के महासचिव की जिम्मेदारी बंटी भैया के हाथों में सोफी है। अब वह जनपद हाथरस में होने वाले पार्टी के विशेष कार्यक्रमों में संचालन करते हुए नजर आएंगे साथ ही साथ मीडिया डिबेट कार्यक्रम के राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से प्रवक्ता भी होंगे। इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी की ओर से मीडिया डिबेट कार्यक्रम में जाया करते थे। और सत्ता पक्ष विपक्ष के लोगों के लिए भारी पड़ते थे। उन्हें मीडिया डिबेट कार्यक्रम का लंबा अनुभव है। जिले का महासचिव बनाकर पार्टी ने दलित वोटो पर अपनी पकड़ मजबूत की है जनपद हाथरस में जाटव समाज के वोटो की संख्या ज्यादा मात्रा में है वह इस समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनको कैडर देने का लंबा अनुभव है। माना जा रहा है कि पार्टी उनके सहारे जाटव समाज के वोट में सैधमारी करेगी। जनपद हाथरस के वह मजबूत और तेजतर्रार जाटव समाज के नेता माने जाते हैं। समाज में उनकी बहुत बड़ी छवि है। समाज के साथ होने वाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ भी अपनी आवाज को वह हमेशा बुलंद करते हैं। और जिले के सभी अधिकारियों तक उस आवाज को पहुंचाते हैं। उनके लोकदल में आने से और जिले का महासचिव बनाए जाने से सपा और बसपा को बड़ा नुकसान होगा। और उसका सीधा फायदा एनडीए गठबंधन को मिलेगा।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: