breaking 1

Visitors have accessed this post 171 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा इंचार्ज मनु यादव का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में केम्प कार्यालय पर स्वागत किया गया।
सिकंदराराऊ में कस्बा इंचार्ज मनु यादव को कार्यभार संभालने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में पटका व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल चेयरमेन वैभव वार्ष्णेय व संचालन महामंत्री इंद्र देव पालीवाल व अभितेश राजाजी द्वारा किया गया।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज मनु यादव ने कहा कि पुलिस व्यापारियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है,जहां व्यापारियों को पुलिस की आवश्यकता पड़ेगी पुलिस सबसे पहले वहां खड़ी मिलेगी। इसी बीच व्यापारियों ने सिकंद्राराऊ की विभिन्न विभिन्न समस्याओं से कस्बा इंचार्ज को अवगत कराया ।
इस मौके पर अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, चेयरमेन वैभव वार्ष्णेय, महामंत्री इंद्रदेव पालीवाल, महामंत्री अभितेश राजाजी, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकुश उपाध्याय, शह मंत्री कृष्णा माहेश्वरी, मनोज महाजन, विष्णु वर्मा तेल वाले,गौरव वार्ष्णेय नगरिया वाले, योगेश वार्ष्णेय नगरिया वाले आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: