Visitors have accessed this post 55 times.
सिकंदराराऊ : कार्तिक मास की पवित्र पूर्णमासी देव दीपावली के उपलक्ष में नगर की कुलदेवी सिद्ध पीठ माता पथवारी बृजेश्वरी मंदिर पर कन्या पूजन अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रातः भोर बेला से ही मंगला दर्शन मां ब्रजेश्वरी का जलाभिषेक श्रृंगार दर्शन देव दीपावली के अद्भुत मनोहरी दर्शन लाभ हुए । संध्याकालीन छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर अन्नकूट प्रसादी कड़ी भात के भोग से जिमाया गया एवं तिलक लगाकर चुनरी उड़ाकर माता रानी की सौगात देकर आरती उतार कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में आचार्य श्री सुभाष चंद्र दीक्षित, पुजारी जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र शर्मा, बीरो लाला ,बिपिन चंद्र लाल, गुरु चेतन शर्मा, राजेश शर्मा, अमन महाजन, राकेश यादव ,दीपांशु पंडित, कन्हैया शर्मा, विश्वजीत वर्मा, राजा ठाकुर ,अरविंद पंडित, गिरधारी गोयल, राजेंद्र वर्मा, आदि सनातन धर्म प्रेमियों ने कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दीपावली के रूप में दीपमाला जलाकर कन्या पूजन कर अन्नकूट प्रसादी वितरण कर उल्लास के साथ मनाया ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :