Visitors have accessed this post 24 times.

सिकंदराराऊ : सिकंदराराऊ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और सांस्कृतिक समारोहक विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रयासों से राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका पर विचार-विमर्श का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने जीवंत सहभागिता की। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मंजू उपाध्याय ने की। विचार-विमर्श में वर्षा, कशिश, सुरमा, अंकित, विशाल, प्रवेश, मोहिनी आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें और सरदार पटेल जी से संबंधित अपनी कुछ जिज्ञासाओं को महाविद्यालय के प्राध्यापकों के समक्ष रखा। छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान डॉ. अजब सिंह , वाणिज्य संकाय एवं विश्वनाथ प्रताप सिंह, इतिहास ने किया। इसके अतिरिक्त डॉ. अजब सिंह ने सरदार पटेल द्वारा अपनाई रियासतों के एकीकरण प्रक्रिया और देश के किसानों के आर्थिक विकास हेतु उनके आर्थिक दृष्टिकोण भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षया प्रो. मंजू उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को लौहपुरुष सरदार पटेल से शिक्षा लेकर अनुशासित रहने एवं कर्तव्यबोध की भावना से जाग्रत रहने को प्रेरित किया।

INPUT – PUSHPKANT SHARMA

यह भी देखें:-