Visitors have accessed this post 151 times.
हाथरस : एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की मौत का मामला। पशुपालन विभाग की टीम पहुंची एफसीआई गोदाम टीम गड्ढे को खोद कर निकालेगी कुछ बंदरों के शवों को और मौके पर ही करेगी पोस्टमार्टम। बंदरों की मौत का कारण जानने का करेगी प्रयास फोरेंसिक टीम के साथ प्रशासन व पुलिस के साथ एफसीआई के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर 2 दिन पूर्व एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की हो चुकी है मौत। एफसीआई कर्मियों ने आनन फानन में बंदरों को दफना दिया था वहीं परिसर में गड्ढा खुदवाकर। बंदरों की मौत पर हुआ था काफी हंगामा। कोतवाली सदर क्षेत्र के कलवारी रोड़ FCI गोदाम का मामला।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-