Visitors have accessed this post 35 times.
हाथरस : हरी सब्जियों के रेटो में आई गिरावट, हरा धनिया ने लोगों को रुलाया। बात करे तो कुछ दिनों पहले लोग गोभी खाने के लिये तरस गए थे। मण्डी का रेट गोभी का 100 प्रति किलो था लेकिन दिपावली जाने के बाद नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह से ही गोभी के दाम एक साथ धड़ाम हुए है। अब मण्डी में गोभी 100 रूपये की पांच किलो के हिसाब से बैची जा रही है। आम सब्जी विक्रेता गोबी को 20 रूपये से लेकर 30 रूपये किलो के हिसाब से बैच रहे है। अब बात करें टमाटर की तो टमाटरों के रेटों में भी गिरावट आई है। मण्डी में टमाटर 60 प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे है। फुटकर सब्जी विक्रेता टमाटर को 60 रूपये से लेकर 80 रूपये किलो बैच रहे है। लेकिन सब्जियों में प्रकोप किये जाने वाले हरा धनिया असमान छू रहा है। हाथरस मण्डी में हरा धनिया 200 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। सब्जियों के राजा आलू भी 30 रूपये से लेकर 40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-