Visitors have accessed this post 153 times.
हाथरस : जिलाधिकारी के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पात्र परिवारों तक पहुचानें के उददेश्य से अभियान चलाकर प्रथम चरण के अन्तर्गत 11 नबम्बर, 2024 से 20 दिसम्बर, 2024 के मध्य प्रत्येक विकास खण्ड की 3-3 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर, सार्वजनिक स्थान पर समस्त विभाग के ग्राम स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी ,कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक , चौपाल लगाकर पात्र परिवारों को योजनाओं से अच्छादित करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है 25 नवम्बर विकास खण्ड हाथरस में खरबा, भोगाव न० जायस, गंगौली, विकास खण्ड मुरसान में दाऊदा बंका, सैनपुर, नगला गोपी, विकास खण्ड सासनी में बहटा, दरकोला, मोहरिया अलीपुर, विकास खण्ड सि०राऊ में पचौ, बरईशाहपुर, छौकरा, विकास खण्ड हसायन में बान अब्दुलहईपुर, अमौसी, बस्तोई, विकास खण्ड सादाबाद में मई, अभयपुरा, जैतई एवं विकास खण्ड सहपऊ में कोकनाकला, परसौरा, मांगरू में चौपाल लगायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के नवीन लाभार्थियों का चयन एवं मौजूदा लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। निराश्रित महिला लाभार्थियों के 166 का सत्यापन एवं 08 नवीन चयन, दिव्यांगजन 74 का सत्यापन एवं 03 का चयन, वृध्दावस्था पेंशन के कुल 334 लाभार्थियों का सत्यापन, एवं 23 नये लाभार्थियों का चयन, कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों का सत्यापन व 12 नये चयन, पिछडा वर्ग शादी अनुदान में 2 का सत्यापन 2 का नवीन चयन, जन्म प्रमाण पत्र 8 आवेदनों का निस्तारण, मृत्यु प्रमाण पत्र 14 आवेदनों का निस्तारण किया गया, व्यक्तिगत शौचालय 81 परिवारों का सत्यापन व 12 नवीन चयन किया गया, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास 59 का चयन, मनरेगा जॉब कार्ड 4 का चयन, ई-श्रम कार्ड पंजीयन ० का चयन, राशन कार्ड 764 का सत्यापन व 03 नवीन चयन, फैमिली आई० में 99 का चयन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 2, आयुष्मान कार्ड 2, आभा आई0डी0 5, किसान सम्मान निधि में 845 का सत्यापन व 20 नवीन चयन किये गये साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया। जनपद की समस्त पंचायतों में अभियान चलाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का माह दिसम्बर, 2024 तक शत-प्रतिशत अच्छादन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-