Visitors have accessed this post 150 times.

हाथरस : जुल्म के खिलाफ आवाज़ संगठन के जिला कार्यालय भोजा नगला हाथरस पर संविधान दिवस के अवसर पर “संविधान दिवस“ धूम धाम हर्षोउल्लास् के साथ मनाया गया, कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि जुल्म के खिलाफ़ आवाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह व वशिष्ठ अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी फरमान राईन रहे, चौधरी विजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम मे सबसे पहले संविधान के रचियता परम पूज्य बाबा साहेब के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित किये और मिष्ठान वितरण किया सभी देशवासियों को ’संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान को भारत ने स्वीकार किया, और कहा भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक गरीब हो या अमीर सबको बराबरी जिने का अधिकार देता हे, देश का संविधान सभी देशो से सर्वशेष्ठ संविधान हे, वही चौधरी विजेन्द्र सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संविधान की उद्देशिका कि शपथ दिलायी। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान के माध्यम से न्याय, समानता, स्वतंत्रता, लोकतंत्र व आपसी भाईचारा जैसे बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजुद कार्यक्रम सयोजक संगठन के जिला प्रभारी मुरारी लाल व चंद्र शेखर लवानिया, राजेश कुमार खटीक, गरिमा सिंह, कषक कुमारी, मुकेश् कुमार, भूपेश कुमार, योगेंदर सिंह, राजेश गौतम, राज बहादुर, नरेश कुमार, अर्जुन बाल्मीकि, अनिकेत बाल्मीकि, अनिल, अमिताभ बच्चन,आदि लोग मौजूद रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-