Visitors have accessed this post 54 times.

सिकंदरराऊ : सिकंदराराऊ में बिटिया के सशक्तिकरण एवं व्यक्तिगत निर्माण की दिशा में एक कदम वंडर सीमेंट ने बढ़ाया | बच्चू सिंह की पुत्री की शादी सिकंद्राराऊ के अलीगढ़ रोड स्थित गेस्ट हाउस में हुई जिसमें वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित स्पर्श कन्यादान स्कीम के अंतर्गत 1 लाख 1 हज़ार रूपये का चेक उपहार दिया गया, इस मौके पर कंपनी के अधिकारी एस ओ अवनीत सिंह, टी ओ विकास पचौरी, एस एस आर सचिन सिसोदिया, सिकंद्राराऊ डीलर बंटी महेश्वरी विवाह समारोह में शामिल हुए और 1 लाख 1 हज़ार रूपये का चेक देते हुए बेटी के सुखमय उज्जवल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी|
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें: