Visitors have accessed this post 223 times.

सासनी : उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा योजना के अर्न्तगत सासनी के आर.जी.कालेज आफ फार्मेसी में 39 छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। मुख्य अतिथि अंजुला सिंह माहौर का स्वागत प्रबन्ध समिति की रेनू वार्ष्णेय द्वारा बुके भेंट कर एवं माला पहनाकर किया गया। दीपप्रज्जवलित कर विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सरस्वती वन्दना के उपरान्त माननीया विधायक द्वारा छात्र/छात्राओं को टेबलेट बांटे गये।टेबलेट पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। अपने उल्लास को व्यक्त करते हुये छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। विधायक अंजुला सिंह माहौर ने टेबलेट पाने वाले छात्रों को वधाई देते हुए कहा कि आज के युग में डिजिटाइजेशन हर वर्ग की जरूरत हो गई है, शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए हर विद्यार्थी को डिजिटल होना पड़ेगा। संस्था के चेयरमैन  सतेन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना हमारे प्रदेश की युवा पीढ़ी को निश्चित रूप से तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ठा0 अनिल कुमार जादौन पूर्व जिला मंत्री भा.ज.पा. हाथरस का स्वागत संस्था के निदेशक (प्रशासनिक) ठा0कृष्ण वीर सिंह द्वारा किया गया तथा के.के. चौहान द्वारा श्री भूरा मास्टर एवं श्री अमित जादौन युवा भा.ज.पा. स्वागत किया गया। अन्त में प्रबन्ध समिति के  राजस वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों को अपना वहुमूल्य समय देने एवं छात्र/छात्राओं को प्रेरित करने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सपना सिंह, पवनेन्द्र राज, रजत गर्ग, कपिल दीक्षित, विनय गौड, शिवांगी सिंह, एवं नर्सिग एवं फार्मेसी के छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा|

INPUT – DEV PRAKASH 

यह भी देखें: