Visitors have accessed this post 124 times.
हाथरस : नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने आज जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय से मुलाकात की और नगर हाथरस की महायोजना 2031 पर चर्चा की। पंडित आशीष शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि उनके कार्यकाल के दौरान नगर के सुनियोजित विकास के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई थी, जिसमें 2031 को लक्ष्य मानकर नगर की विकास की दिशा निर्धारित की गई थी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि इस कार्य योजना को विनियमित क्षेत्र | हाथरस के अंतर्गत तैयार किया गया था, लेकिन यह योजना काफी समय से लंबित है, जबकि अन्य नगरों में ऐसी योजनाओं को शुरू कर दिया गया है। उन्होने जिलाधिकारी से अपील की कि नगर के विकास के लिए इस महायोजना की स्वीकृति शीघ्र दी जाए। महायोजना में ट्रांसपोर्ट नगर, आउटर रिंग रोड, ग्रीन बेल्ट, बड़े ड्रेनेज नाले, सीवर सिस्टम, सार्वजनिक शाला, गौ आश्रम शाला, बंदर आश्रम जैसी योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया है कि इन योजनाओं की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, और केवल शासन की स्वीकृति का इंतजार है। पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि इस महायोजना को 2021 में स्वीकृति मिल चुकी है। वही जिलाधिकारी ने इस महायोजना को लेकर जल्द विचार विमर्श के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: