Visitors have accessed this post 19 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गाँव निहालपुर एवं गाँव नावली में डॉ मीनू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया । इस अवसर पर निहालपुर में 48 तथा नावली में 40 मरीज देखे गए। निहालपुर में आयोजित स्वास्थ्य केंद्र में देखे गए 48 मरीजों में 7 मरीजों की मलेरिया स्लाइड तथा 7 मरीजों की डेंगू और 7 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी मरीज मलेरिया तथा डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला वहीं दूसरी ओर गाँव नावली में 40 मरीज देखे गए।40 मरीजों में 9 मरीजों की मलेरिया स्लाइड तथा 9 मरीजों की डेंगू तथा 9 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की गई। इस दौरान कोई भी मरीज मलेरिया तथा डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :