Visitors have accessed this post 26 times.
सिकंदराराऊ : थाना सिकंदराराऊ के गांव गोपालपुर में मंगलवार की सुबह दो पक्ष आपस में खेत की मेंढ को लेकर भिड़ गए जमकर विवाद हुआ, बताया जाता है कि चंद्रवती पति स्व राजकुमार का खेत रामकिशोर पुत्र गंगाराम के निकट है, चंद्रवती का खेत ऊंचाई पर है और रामकिशोर का खेत निचाई पर है |
रामकिशोर खेत की मेंढ तीन दिनों से काट रहा था यह सूचना जब चंद्रवती को मिली तो चंद्रवती ने खेत पर जाकर इसका विरोध किया तो रामकिशोर ने चंद्रवती के साथ अभद्रता करी, खेत के आसपास कुछ उक्त लोगों ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेज दिया,लेकिन चंद्रवती के घर पर पहुंचते ही पीछे से रामकिशोर और उसके दोनों पुत्र प्रमोद, विनोद और रंजीत पुत्र राम अवतार, अजीत पुत्र नरेश पहुंच गए और घर में मौजूद चंद्रवती और उसकी दोनों पुत्रवधू रेनू और मंजू के साथ गाली गलौज करी व लाठी डंडे से मारपीट की,जिससे तीनों महिलाओं के चोटें आई हैँ,सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई|
समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष कोतवाली में मौजूद है लेकिन अभी तक तहरीर नहीं दी है|
कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी का कहना है कि उक्त मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैँ, तहरीर के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :