Visitors have accessed this post 22 times.
सिकंदराराऊ : सिकंदराराऊ के गांव अरनिया से सिकंदराराऊ बाजार आये लोगों का ई रिक्शा पलट गया तथा मौके पर एक शिशु की मौत हो गई।
गांव अरनिया निवासी आमिर खान, छोटे खान अपने ई रिक्शा से अपने पौत्रों के साथ बाजार से सामान लेने आये थे, जैसे ही वह ई रिक्शा से मंडी गांधीगंज दुकान पर पहुंचे, उन्होंने अपना ई रिक्शा खड़ा कर दिया लेकिन चाबी ई रिक्शा में लगी छोड़ दी और उनके पौत्र ई रिक्शा में बैठे रहे, इसके बाद शिशु ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी और रेस बढ़ा दी, जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित हो गया और पलट गया | ई रिक्शा के पलटने पर दोनों शिशु ई रिक्शा के नीचे दब गए, शिशुओं के स्वजन द्वारा जब तक ई रिक्शा को उठाया गया तब तक एक शिशु की मौके पर मौत हो चुकी थी और दूसरा शिशु गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हादसे के बाद बाजार में काफी देर तक यातायात रुका रहा और राहगीरों की भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई|
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें