Visitors have accessed this post 23 times.

हाथरस : रुहेरी स्थित ज्ञानदीप आईटीआई में सारथी एवं ज्ञान परिवार के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा डीजी शक्ति स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन टेबलेट योजना के तहत ज्ञान दीप निजी आईटीआई प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्वेता चौधरी व अन्य अतिथियों ने टेबलेट भी वितरित किये। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्वेता चौधरी चेयरमैन दीपक गोयल, निदेशक डॉ गौतम गोयल, प्रधानाचार्य ओमपाल गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कवि सम्मेलन में भोपाल से आए व्यंग्यकार संतोष सागर,हरदा के हास्य कवि मुकेश शांडिल्य, इंदौर से आए बाल कवि वेद पस्तौर, कोटा से आईं श्रृंगार की कवियत्री मीनू शर्मा, लखनऊ निवासी हास्य कवि कुलदीप शुक्ला,शाहजहांपुर से आए पैरोडी कलाकार उमेश शाक्य,मध्यप्रदेश से पधारे हास्य कवि ज्ञानचंद ज्ञानी ने काव्य पाठ किये। मुख्य अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र गौतम, ज्ञान महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल, अधिशासी अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय,मेघा अरोरा, डॉ किरण लता,डॉ चेतन सैनी व सारथी परिवार के मफत लाल के साथ-साथ महाविद्यालय तथा ज्ञान दीप निजी आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य ओमपाल गौतम, अनुदेशक ब्रजेश कुमार,श्री कृष्णा साहब दयाल , सुनील कुमार एवं सुरेश चन्द्र एवं ज्ञान आईटीआई से आये विवेक शर्मा ,रवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विद्यार्थी तथा शिक्षणेत्तर वर्ग के व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में श्रोता के रूप में प्रतिभाग किया। अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने स्वागत कार्यक्रम का संचालन किया।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :