Visitors have accessed this post 18 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी रखते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। नमाज से पूर्व व नमाज के दौरान लगातार ड्रौन कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई,ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। पुलिस बल की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की सभी मस्जिदों पर स्थानीय लोगों द्वारा शान्ति से नमाज पढी गई। नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी से अपील की गई कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलायें, अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :