Visitors have accessed this post 21 times.
सिकंदराराऊ : गुरुवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा- निर्देशानुसार एवं कीड़ा प्रभारी डॉ. हिमांशु राय के प्रभारत्व में महाविद्यालय के 21वें वार्षिक कीड़ा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अफरोज़ आलम, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अतरौली, अलीगढ़ का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त हुआ। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना छात्रा कु. गगन ने की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ. अफरोज़ आलम ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट एवं सलामी ली और विगत वर्ष के चैंपियन छात्र विपिन कुमार को मशाल प्रज्ज्वलित कर भेंट की।
मुख्य अतिथि डॉ. अफरोज आलम जी का स्वागत प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने पुष्पमाला से एवं प्रो. राम बहादुर जी ने बैज लगाकर किया।
स्वागत गीत का गायन कु. ज्योति एवं कु. अवनी ने किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सफल एवं उत्कृष्ट संचालन प्रो. मंजू उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर छात्र एवं छात्रा वर्ग में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, प्रक्षेप, छक्का भेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, रस्साकशी आदि का आयोजन किया गया. समारोह के समापन पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. अफरोज आलम जी के आशीर्वचन भी प्राप्त हुए। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं द्वारा किए गए उत्कर्ष प्रदर्शन एवं खेल भावना की प्रशंसा की।
इस वर्ष क्रीड़ा समारोह के चैंपियन बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र राहुल और बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या रही।
इस अवसर पर प्रो. राम बहादुर , प्रो. विनीता, डॉ. जितेंद्र परमार, डॉ. अजब सिंह, डॉ. गोविंद अग्रवाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं अरवेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की समस्त तैयारियों में बृजमोहन, राय सिंह, कमल आदि ने अपना सहयोग दिया ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :