Visitors have accessed this post 35 times.

हाथरस : जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवशेष जियो टैगिंग, रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा व्यवस्था व सिंचाई, प्रपत्र -37 में जीवितता प्रतिशत की सत्यापन रिपोर्ट, विगत वर्ष की भॉति स्थल चयन एवं निम्न बिन्दुओं की समीक्षा कर कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद में जिला गंगा समिति में नमामि गंगे के अन्तर्गत जैविक खेती को बढावा देने, जनपद के अन्तर्गत ड्रेन, नहरें, नदियों के जल की गुणवत्ता में सुधार आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अपर निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य प्रभारी अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :