Visitors have accessed this post 133 times.
हाथरस : थाना सासनी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा चैकिंग, गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए इगलास रोड पर सौलंकी पेट्रोल पम्प से 100 मीटर पहले से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़ा गया अभियुक्त विनय कुमार उर्फ दीपू एक शातिर अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम, बलात्कार, एनडीपीएस एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। विनय कुमार उर्फ दीपू पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम गोपालनगर कस्बा व थाना सासनी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :